Monday, April 30, 2018

उपहास या उल्लास ?

नमस्ते! हँसना उल्लास हो तभी, उपहास में नहीं| इसी सोच के साथ प्रस्तुत हैं कुछ पंक्तियाँ - 

उपहास या उल्लास ?

Image result for laugh images

चलते चलते वो अचानक गिर पड़ा 
रास्ते का पत्थर उसकी चाल डगमगा गया 
इधर उधर देखा लोगों को हँसता पाया 
और उस उपहास में ख़ुद को फँसता पाया 
फिर उठ गया अपने आत्म-बल को झंझोड़ कर 
एक हँसी भरी अपने ऊपर 
और फिर से जीवन में उल्लास खोजते निकल गया!

हँसना सेहत के लिए लाभदायक 
पर अच्छा तब हो जब उल्लास हो तब हँसो 
उपहास का पात्र किसी को न बनने दो 
ख़ुद पर हँसना अच्छा है कभी कभी 
अपनी कमियों से रूबरू होने के अवसर हैं ये सभी 
पर दूसरों पर हँसना कभी भी अच्छा नहीं 
मत भूलो कि हो सकता है कभी तुम भी हो सकते थे वहीँ 
उल्लास हो तो सही, पर उपहास न हो वही 

जीवन पथ पर उल्लास के कारण ढूंढ़ते चलो 
और उपहास को ख़ुद से कोसों दूर करते चलो | 

No comments:

Post a Comment

Gratitude

Whatever there is, is a gift. The present we must value - every present moment. But as humans we tend to forget it. Take everyth...