DISCLAIMER : JUST FOR LAUGHS
किसी भी व्यक्ति या वस्तु के मान - सम्मान को ठेस पहुंचाना उद्देश्य नहीं है।
A satire on PROGRAMMING!!!
Enjoy!
Overloading और Overriding के तरीके अपनाते अपनाते मेरा दिमाग overloaded हो गया।
बचपन में पढ़ा 1 और 1 —> 2 , यहां पर कहीं 1 और 1 —> 11 हो गया।
Operator precedence ने तो a + b * c और (a + b) * c का मतलब ही अलग कर दिया;
कोष्ठक पहले या बाद में लगाने से मेरा दिमाग़ी संतुलन बिगड़ गया!
Pointers के तो क्या कहने भाईसाहब!
कहीं पर ये बताते value तो कहीं पर address ये जनाब!
ये ना याद हो पाया कि semi - colon कहां लगाना है;
पर मेरे colon में semi - digestion ज़रूर हो गया!
यहां तक कि = और == का भी मायना अलग हो गया;
अरे! एक ही = काफ़ी नहीं था जो दो = घनचक्कर कर गया!
Uppercase और lowercase का भी झोल हो गया;
string और String में भी भेदभाव कर गया।
Constructors और destructors ने तो मेरे morale का
destruction कर दिया।
double की range याद करते करते मेरा भेजा Puzzle हो गया!
Switch cases में break लगाते लगाते मैं भूल गई कि car
का brake कैसा होता है!
और for loop ने तो मेरे brain के loopholes को भलीभांति उजागर कर दिया!
क्या एक ही class काफ़ी नहीं थी जो parent class, child class, friend class, virtual class, abstract class, inner class, immutable class, wrapper class...... भी बना दीं!
कहां method call करना है, कहां value pass करनी है, इन सबने तो मुझे fail कर दिया!
Syntax याद करते करते दिमाग़ tax हो गया!
Autoboxing और Unboxing से boxing करने की इच्छा जागृत हो गई!
अब तो दिल से यही पुकार है - Programming, आप कृपया मर Java!!!