Friday, October 16, 2020

कौन हूं मैं? / Who am I?

बूझो 🤔, तो जानें 😄 - Food for thought. 
Bonus - Also composed in English 😃.


कौन हूं मैं?
देह - जिसकी कोशिकाएं हर पल परिवर्तनशील हैं?
मन के विचार - जो हर पल अलग रूप लेतें हैं?
कर्ता - परन्तु कृत कार्य भी तो हर परिस्थिति में भिन्न हैं
या धारणा - वो भी जो भिन्न परिस्थिति में भिन्न है
जब मेरा देह ही हर पल बदल रहा है
और मेरा मन इधर - उधर चंचल, चपल सर्वदा है
और मेरे कार्य और धारणा परिस्थितिनुसार भिन्न हैं
क्या शाश्वत है क्या क्षणिक, कह पाना मुश्किल है
शब्दों के महासागर में मुझे समेट पाना नामुम्किन है
मैं अग्नि की तपिश भी हूं, जल की शीतलता भी 
मैं फिज़ा का वेग भी हूं, पृथ्वी का ठहराव भी
मेरा न आदि है न अंत 
न ही जीवन है न मरण
मैं सर्वलौकिक, सार्वभौमिक, सर्वज्ञ, सनातन हूं
मैं उसमें भी हूं, तुझमें भी
जीवित में भी, मृत्त में भी
मैं आत्मा हूं।

Who am I?
Body - whose cells replenish themselves throughout?
Mind's thoughts - which vary every moment?
Doer - but different actions - performed on different occasions,
Or beliefs - which differ under different circumstances;
When my body is changing constantly,
And my mind is always hither, thither - playful and agile,
And my actions and beliefs are different under different circumstances,
Difficult to judge - what is perpetual and what - momentary.
To engulf me in an ocean of words — impossible!
I am fire's warmth, water's coolness too;
I am wind's velocity, Earth's cessation too; 
I have no beginning, nor end,
Nor birth, nor death;
I am ubiquitous, universal, omniscient, eternal;
I am in him/her, I am inside you too;
I am inside those living, I am in those dead too!
I am your soul.

Friday, October 9, 2020

श्रुति - कृति - स्मृति

भलीभांति  सुनने, करने और सोचने का महत्त्व दर्शातीं प्रस्तुत पंक्तियां क्रमशः - श्रुति - कृति - स्मृति

👂👷‍♂️ 💭

 

 👂

एक बात सुनो, थोड़ा कम कहो

और ज़्यादा सुनो - जो कहा गया - 

वो तो सुनो ही, जो अनकहा - 

वो भी सुनो; और समझो 

यदि न समझ पाओ तो प्रयास करो 

सुनने का


   👷‍♂️

एक काम करो, कुछ काम करो -

पूरा नहीं तो थोड़ा ही

थोड़ा भी नहीं तो भी कोई बात नहीं

प्रयास तो किया - वह भी नहीं

तो प्रयास करने का सोचा तो सही


    💭

एक बार सोचो, कई बार सोचो

पर एक ही चीज़ को बार - बार न सोचो

अच्छा सोचो - यदि न सोच पाओ अच्छा तो -

बुरा भी न सोचो


इस प्रकार सुनो, करो, सोचो - 

जो सुना गया वह श्रुति, जो किया गया - कृति, जो सोचा गया - स्मृति


तथास्तु।।

Gratitude

Whatever there is, is a gift. The present we must value - every present moment. But as humans we tend to forget it. Take everyth...