Tuesday, December 7, 2021

वक्त लगा संभलने में

वक्त लगा संभलने में
गिरकर उठकर फिर चलने में
ईंट पर ईंट सजाई थी
घरौंदे की बुनियाद रचाई थी
जो उजड़ गई तो क्या हुआ
असफलता – अंत तो नहीं है
अंत तो जो तय करो वही है
संघर्ष तप है निश्चित है
पर सब मुम्किन है यह भी सुनिश्चित है
संकल्प दृढ़ हो तो आँधी क्या 
बिखरी ईंट ही तो है – फिर सिमट जाएगी
थोड़ी व्याकुलता ही है – साहस से काया फिर पलट जाएगी
तय है कि समय लगेगा
पर सत्य यह भी – सब सही होगा
संघर्ष बिना कुछ मिला नहीं
संघर्ष किया इसलिए मिला सभी
जीवन परीक्षा नहीं जिसमें अव्वल आना है
बस एक प्रक्रिया है – निरंतर चलते जाना है
जो चल पाए गिरकर तो सब ठीक
अंततः संभल गए ना, यही सटीक!

Saturday, November 27, 2021

सोच का ताना बाना

ऊँट 🐪 ऊँचा जब सोच 💭 ऊँची! 

कई बार लगता है कि हम शेर हैं
तो अमूमन – ये,
कि बिल्ली से भी मुकाबले में जीत ना पाएंगे!
क्या ऐसा मुम्किन है
कि कभी हम –
शेर हैं तो कभी बिल्ली के टक्कर के भी नहीं?
सामान्य तौर पर तो नहीं
पर – कल्पना के महासागर में तो सब मुम्किन है
बस इसी कल्पना के बलबूते पर हम अपनी नज़रों में
कभी ख़रे उतरते हैं तो कभी नहीं –
हम नहीं बदलते
बदलता है हमारा आंकलन
कभी अपने बारे में, 
कभी दुनिया के।
सब सोच का खेल है।
सोच ऊँची – तो तुम भी 
नहीं तो, तुम भी नहीं
इसलिए निरंतर प्रयास करो 
कि अच्छा सोचो,
उत्तम सोचो;
क्योंकि – जैसी सोच, वैसे तुम
नहीं तो –
उसी कुएं के मेंढक हम तुम
जिसका कभी दायरा नहीं बढ़ा पाए!



Friday, October 8, 2021

Corona का सफ़र (/suffer?) 😷

Recitation of the poem on YouTube - Corona का सफ़र (/suffer?!)



यदि मैं कहूं कि Corona का सफ़र suffer करते हुए बीता तो शायद ही आप लोग इससे सहमत न हो

एक ओर जहां suffer किया वहां दूसरी ओर बहुत कुछ सीखा भी, (अगर आप ज़िंदा बच गए तो!)

चीन से फैला यह तो जग जाहिर है पर कैसे? — इसपर बहुत विवाद हुए

जैसे कि हर तहलके के पीछे होते ही हैं!

और सभी मायनो में यह तहलका सभी तेहलको में सबसे चुनौतीपूर्ण प्रकोप सा साबित हुआ

जंग जारी ही है, इसे हराने की, इसके ऊपर मानवता का परचम फिर लहराने की, मास्क से निजात पाने की, हाथ धोने की, जिंदगी से हाथ न धोने की, आपस में कुछ दूरी बरकरार रखने की, पर दिलों में कोई दूरी न रखने की, इस New normal से जूझते हुए पुराने normal में फिर प्रवेश करने की।

जब इसने दस्तक दी तो लगा कि किसी ने फिज़ूल अफवाह सी उड़ा दी, समय रहते सब जल्द ठीक हो जाएगा!

समय रहते ठीक हो भी जाएगा पर जल्द! शायद नहीं – अपने समय से।

भाग्य कह लो, परमात्मा मान लो – इस बात की प्राथमिकता फिर उजागर हुई कि एक सीमा के बाद इंसान के हाथ में सब कुछ नहीं — यदि कुछ है तो बस वो है कर्म जिसे निरंतर करते जाना ही सही – हां, वैसे ही जैसा भगवद गीता में बताया ।

जीवन की क्षणभंगुरता को और मौत को बहुत ही करीबी से देखना सिखाया ।

ऐसा समय आया जब किसी न किसी का कोई न कोई करीबी व्यक्ति इस प्रकोप के गिरफ्त में मालूम पड़ा।

और जब ऐसा लगा कि सब नियंत्रित हो गया तो फिर दूसरी लहर के कहर ने बहुतों को अपना शिकार बना दिया।

सीख यह मिली की सर्वदा सचेत रहना ज़रूरी है – सावधानी हटी और दुर्घटना घटी – और भीषण रूप से –

जो कि सबने जाना।

कभी मास्क पहनने में लापरवाही – जान जाने को जन्म देगी यह किसने सोचा था।

समय पश्चात हमने इसका निजात ढूंढ भी लिया — कुछ हद तक तो — टीके के रूप में।

अमूमन Vaccinate हो जाएं तो corona सी भयावह जंग भी हम जीत जाएंगे।

ऐसा प्रतीत तो होता है।

अन्यथा जो नियत वह होगा।

तो यू हीं corona का suffering वाला सफर शायद अलविदा कह जाएगा और छोड़ जाएगा ढेर सारी सीखें, इतिहास में अंकित एक विषम समय, काफ़ी मृत तो चंद जिंदा पर ज़ख्मी इंसान और उन्हीं ज़ख्मों से फिर बना एक मज़बूत समाज।







Saturday, September 11, 2021

MEDITATION 🕉️ 🧘‍♀️

While meditating on MEDITATION 🕉️ 🧘‍♀️ -  


The crux forming every activity we participate in —
Work or worship,
Read or write,
Play or study...
Is akin to meditating —
being mindfully present.

Breathing in, breathing out -
The awareness of your breath —
The indivisible atom of life - 
keeping all alive
holds the key to a sorted life.

And while myriad thoughts may drift you hither - thither
Unfazed, be a silent observer

Embrace the cloud like thoughts
Unraveling the sky constituting you.

Undoubtedly, there may be heaps of mental chatter
Just like the traffic encountered on the road
- Not resisting the traffic
- Not judging the chatter
- you have to keep on moving

Thus, is - living in the present moment
— the gist of mindful meditation...

Wednesday, August 4, 2021

Black sheep, white Sleep 💤

White sleep can disguise as a black sheep, just saying!



I stay wide awake on bed

Counting black sheep 100 - 99 - 98 dizzily in head

And my thoughts drift away hither - thither

Am I the black sheep I counted one after the other!

Or has the black sheep devoured me?

Wait, has it really, really saved me?!

Nothing really seems to make sense

Fixated, numb, anxious, tense

Emotions once again getting the better of me

Or the bitter of me - 

ohh! Butter - sweet, white butter I digress, sorry!

You see, my mind is playing rhyming games with me -

Words - my bittersweet companions

My only hope against the tuberculotic - diabetic brain

- my saviour, my weakness, my joy, my sorrow

interwoven all together

- keeping my insanity sane!

As I fall back to sleep -

counting white sheep 5-4-3-2-1

Oh! White! Pure white slumber

Again gets a hold of me

- when I almost lost it

- and in thy hands I sleep the most genteel sleep

From counting black sheep -

to astounding white sleep!

- We've drifted a long way you and me 

- in time which seemed momentary

- but was the wrath of a couple of hours

 exponentiated to eternity... 💤

Wednesday, July 28, 2021

Every 'BEAUTIFUL' mind

A little voyage inside every 'beautiful' mind...


And while I still stumble upon the workings of my inner genius
Overwhelmed always by the emotions conveyed
Not always marvelled but forever awed by it!

It aches me to wonder had I not been blessed with turbulence
And felt the way many perceive
Through their humbly blessed grey matter

Bereft of being skilled at any thing and many things
Missing out the tumult and turbulence - being 'normally' sane

Not forgetting normal is a relative term
Your normal always different from my normal!
My genius different from yours!

And although the wiring in the brain cannot be 'tweaked' much
Mere acceptance and much understanding can create a marked difference

And while fitting in is never the answer, thinking out of the box might as well justify!

After all, hands down, every beautiful mind counts...
Every mind matters...





Gratitude

Whatever there is, is a gift. The present we must value - every present moment. But as humans we tend to forget it. Take everyth...