Saturday, May 14, 2022

तुम मायूस मत होना

बीतते समय में, हिम्मत जोड़ते हुए —

तुम मायूस मत होना।
जब गम के बादल लहराएं
और बीतता वक्त चुभता जाए
किसी कार्य में मन न लगे
तुम्हारी ताकतें तुम्हारी कमज़ोरी बनें —
तुम, फिर भी मायूस न होना।

कई बार अंधेरा छाएगा 
सब जुड़ने पर फिर बिखर सा जाएगा
फिर भी उन आंखों में आज़ाद सपनों की चमक तुम कम न होने देना —
देखो, तुम मायूस न होना।

अंधेरा छाएगा यह तय मालूम पड़ता है
पर तय यह भी — बाद में उजाला लहराएगा
गम में बहे आसूँ, खुशी में तब्दील हो जाएंगे
अगर कुछ क्षण मायूस हो भी
उसे कुछ क्षण में ही समेट लेना —
वो कहते हैं ना — अंत में सब ठीक हो जाता है,
यदि ठीक न हुआ तो अंत भी नहीं  हुआ!

No comments:

Post a Comment

Gratitude

Whatever there is, is a gift. The present we must value - every present moment. But as humans we tend to forget it. Take everyth...