Monday, November 9, 2020
I choose
Friday, October 16, 2020
कौन हूं मैं? / Who am I?
Friday, October 9, 2020
श्रुति - कृति - स्मृति
भलीभांति सुनने, करने और सोचने का महत्त्व दर्शातीं प्रस्तुत पंक्तियां क्रमशः - श्रुति - कृति - स्मृति
👂👷♂️ 💭
👂
एक बात सुनो, थोड़ा कम कहो
और ज़्यादा सुनो - जो कहा गया -
वो तो सुनो ही, जो अनकहा -
वो भी सुनो; और समझो
यदि न समझ पाओ तो प्रयास करो
सुनने का
एक काम करो, कुछ काम करो -
पूरा नहीं तो थोड़ा ही
थोड़ा भी नहीं तो भी कोई बात नहीं
प्रयास तो किया - वह भी नहीं
तो प्रयास करने का सोचा तो सही
एक बार सोचो, कई बार सोचो
पर एक ही चीज़ को बार - बार न सोचो
अच्छा सोचो - यदि न सोच पाओ अच्छा तो -
बुरा भी न सोचो
इस प्रकार सुनो, करो, सोचो -
जो सुना गया वह श्रुति, जो किया गया - कृति, जो सोचा गया - स्मृति।
तथास्तु।।
Sunday, August 16, 2020
MOHIT
Wednesday, July 1, 2020
A letter
Sunday, June 7, 2020
PHOTOGRAPH
Tuesday, May 5, 2020
#Programming मर Java!!!
बचपन में पढ़ा 1 और 1 —> 2 , यहां पर कहीं 1 और 1 —> 11 हो गया।
Operator precedence ने तो a + b * c और (a + b) * c का मतलब ही अलग कर दिया;
कोष्ठक पहले या बाद में लगाने से मेरा दिमाग़ी संतुलन बिगड़ गया!
Pointers के तो क्या कहने भाईसाहब!
Wednesday, April 8, 2020
MOVIE 'Move-it'
Tuesday, March 24, 2020
Corona, मत तो करो ना ! 😂
Sunday, March 8, 2020
ज़िन्दगी
ज़िन्दगी ?! - नई रचना - पढ़ें और परखें।
ज़िन्दगी क्या है? –
यही मेरा सवाल है
एक प्राणी कि कश्मकश बन –
सैंकड़ो किस्से उसमे दफ़न
कुछ राह में ख़्वाब पूरे –
तो कुछ रह गए अधूरे
एहसासों का एक सैलाब
कभी खुशियों के झरनें - तो कहीं आंसूओं भरे तलाब
एक उम्र रिश्ते जोड़ने, एक उम्र निभाने में
एक उम्र नई ज़िन्दगी संवारने, एक थकी ज़िन्दगी उभारने में
क्या मौत भी एक ज़िन्दगी है?
शायद एक नई ज़िन्दगी की शुरुआत है
वो जिसकी सिर्फ कल्पना है
हक़ीक़त समय के अधीन है
ज़िन्दगी क्या है
ये अब भी मेरे लिए सवाल है
बहुत कुछ जाना है हमने
पर कई हैं राज़ अब भी खुलने
मनुष्य का जीवन रहते अगर जवाब मिल जाए,
तो रोचक नहीं यह ज़िन्दगी, अगर सवाल ही ना रह पाए
तो, ज़िन्दगी क्या है? – ये सवाल तो है मेरा
मगर बेहतर कि ये सवाल बिन जवाब ही रह जाए, तेरा या मेरा!
Wednesday, February 19, 2020
PERCEPTION
Gratitude
Whatever there is, is a gift. The present we must value - every present moment. But as humans we tend to forget it. Take everyth...
-
Sitting in a parlour, Vanity at its peak! While you can change your appearance in a jiffy - If only, you could have perfected y...
-
Hola guys!!! An attempt reminiscing my journey (observations and indulgences) of doing garba since 10/10/10... Also, happy गणेश चतुर्थी m...