Tuesday, March 24, 2020

Corona, मत तो करो ना ! 😂

Trying to find and keep humour in these trying times of Corona outbreak. Happy reading and reviewing!
Also, Corona मत तो करो ना ! 😂

Recitation on YouTube - Corona, मत तो करो ना ! —



करो ना, करो ना —
घर से मत निकलो ना!
भीड़ से दूर रहो ना!
हाथ बार बार धोना!

रहो ना, रहो ना —
Quarantined रहो ना!
Work from home करो ना।
Stay safe at home बंधु ना!

Mask पहन लो ना।
संक्रमण से बचो ना।
बच्चों और बुजुर्गों‌, ख़ास एहतियात बरतो ना!
Virus का प्रकोप क्षीण करो ना।
Corona को जड़ से उखाड़ दो ना।

मानवता की एकता की शक्ति संजोना।
ऐसा पासा पलटो ना।
Corona भी हारे ना!

Corona भी कहे ना —
इनसे दूर ही रहना!
ए भाई, मत तो करो ना!

Sunday, March 8, 2020

ज़िन्दगी

ज़िन्दगी ?! - नई रचना - पढ़ें और परखें।


ज़िन्दगी क्या है? –

यही मेरा सवाल है

एक प्राणी कि कश्मकश बन –

सैंकड़ो किस्से उसमे दफ़न

कुछ राह में ख़्वाब पूरे –

तो कुछ रह गए अधूरे


एहसासों का एक सैलाब

कभी खुशियों के झरनें - तो कहीं आंसूओं भरे तलाब

एक उम्र रिश्ते जोड़ने, एक उम्र निभाने में

एक उम्र नई ज़िन्दगी संवारने, एक थकी ज़िन्दगी उभारने में


क्या मौत भी एक ज़िन्दगी है?

शायद एक नई ज़िन्दगी की शुरुआत है

वो जिसकी सिर्फ कल्पना है

हक़ीक़त समय के अधीन है


ज़िन्दगी क्या है

ये अब भी मेरे लिए सवाल है

बहुत कुछ जाना है हमने 

पर कई हैं राज़ अब भी खुलने


मनुष्य का जीवन रहते अगर जवाब मिल जाए,

तो रोचक नहीं यह ज़िन्दगी, अगर सवाल ही ना रह पाए

तो, ज़िन्दगी क्या है? – ये सवाल तो है मेरा

मगर बेहतर कि ये सवाल बिन जवाब ही रह जाए, तेरा या मेरा!


Gratitude

Whatever there is, is a gift. The present we must value - every present moment. But as humans we tend to forget it. Take everyth...