भलीभांति सुनने, करने और सोचने का महत्त्व दर्शातीं प्रस्तुत पंक्तियां क्रमशः - श्रुति - कृति - स्मृति
👂👷♂️ 💭
👂
एक बात सुनो, थोड़ा कम कहो
और ज़्यादा सुनो - जो कहा गया -
वो तो सुनो ही, जो अनकहा -
वो भी सुनो; और समझो
यदि न समझ पाओ तो प्रयास करो
सुनने का
👷♂️
एक काम करो, कुछ काम करो -
पूरा नहीं तो थोड़ा ही
थोड़ा भी नहीं तो भी कोई बात नहीं
प्रयास तो किया - वह भी नहीं
तो प्रयास करने का सोचा तो सही
💭
एक बार सोचो, कई बार सोचो
पर एक ही चीज़ को बार - बार न सोचो
अच्छा सोचो - यदि न सोच पाओ अच्छा तो -
बुरा भी न सोचो
इस प्रकार सुनो, करो, सोचो -
जो सुना गया वह श्रुति, जो किया गया - कृति, जो सोचा गया - स्मृति।
तथास्तु।।
This is quite easily my favorite composition from you Shruti. Simple yet profound. Flows and pauses so nicely. Well done.
ReplyDeleteThank you 🙏
ReplyDelete