Friday, July 26, 2024

Matters of the heart

❤️

The size of your heart 
matters more -
than the circumference of your waist.
Period.
I am not talking physiologically,
But -
you get my point
At least, I hope!
Ohh! believe me 
I really do hope -
That -
The next time I gulp a laddoo down 
It will -
Increase the size of, ehh -
My heart of course -
What were you thinking?
Nevermind,
Let's not travel down that trajectory!
You see the point I am trying to make -
Is -
Beauty is skin deep - 
Or -
Shall I say, umm, belly deep?
What matters more is -
The stuff you are made of -
Tada -
Cells! 
Again, you get my point!
No really, the size of your heart 
Despite all its defects
Will matter more in the long run,
Will fetch you medals in the long run -
Because -
Olympics, of course! Duh!
It matters more than the money in your pocket
And -
A quick brain in your socket
Seriously, if you have a big belly -
Go belly dancing!
It will do you good -
Literally and otherwise.
Heart rules while belly swoons!



Friday, July 12, 2024

दमदार दो!

जहाँ हैं वहीं पर हैं
दो मिनिट से
दो दिन से 
दो महीने से
दो अरसे से
कहीं और हो सकते थे
कहीं और होते
कहीं और होना भी चाहिए था।
बस कागज़ और कलम की जगह
कंप्यूटर और कीबोर्ड/ फ़ोन और उंगलियों से बुदबुदाते रहतें हैं
लिखते हैं
ग़लत लिखते हैं
फिर सही लिखते हैं
पर ग़लत करते हैं 
जो लिखा है 
वो भला कैसे ग़लत हो सकता है
जो लिखा है वही तो सही होता है
जो सही होता है वही तो होना होता है
कुछ होने के पीछे कुछ अच्छा होना होता है
बस बातों से बातें बनाना जानते हैं
शब्दों से लिखावट
कुछ होने को समझाना जानते हैं
कुछ न होने को भी।
सांसों के साथ समय निगलते जाते हैं 
समय के साथ सांसें
समय हाथों में जकड़ी रेत समान फिसलता जाता है
पलट कर वापस भी नहीं देखता
कुछ देर थमता भी नहीं
निरंतर चलता जाता है
तुम्हारे साथ
तुम्हारे बिना
उसे फ़र्क नहीं पड़ता
और न ऐहसास होता है 
तुम्हारे होने का
तुम्हारा ना होना भी –
तुम्हारे होने जैसा
सब बराबर है
फिर क्या फ़र्क पड़ता है
कि मैं कौन हूंँ
तुम कौन हो
वो कौन है
फ़र्क इतना ही कि
दो शब्द जो मैंने कहे
और दो शब्द जो तुमने पढ़े
उनमें सिर्फ़ दो आँखों का अंतर था
और दो नज़रियों का फ़ाँसला - 
वैसे दो बातें तो हम हमेशा करते ही रहते हैं
जैसे अभी कीं!



Gratitude

Whatever there is, is a gift. The present we must value - every present moment. But as humans we tend to forget it. Take everyth...